Business

Technology

test

भव्य होगा 351वां प्रकाश पर्व | Prakash Parv 351


पूर्व मुख्य सचिव ने बैठक कर दिया रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वें प्रकाश पर्व के मौके पर सरकार की ओर से किस तरह के इंतजाम व मदद की दरकार है, इसके लिए शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के पदधारकों व संगतों के साथ बैठक की. 
बैठक में पूर्व मुख्य सचिव ने कहा कि पांच जनवरी 2017 को मनाये गये 350 वें प्रकाश पर्व के समय ही यह घोषणा हुई थी कि एक साल तक गुरु महाराज के प्रकाश पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिसका समापन 351 वें प्रकाश पर्व के समय होगा. 
इसी के आलोक में यह बैठक हुई. बैठक में पूर्व मुख्य सचिव ने कहा कि गुरु पर्व की तैयारियों को लेकर जो कार्य होना है, उससे जोड़ते हुए सरकार से क्या मदद की दरकार है, इसको लेकर एक रिपोर्ट बनाएं, जिसे सरकार को सौंपा जा सके ताकि सरकार के स्तर पर तैयारी हो सके.

बैठक में प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर व संगत की ओर से अमरजीत सिंह, रानू व संगत उपस्थित थे. बैठक में संगत की ओर से भी सुझाव भी दिया गया ताकि प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए आने वाली देश-विदेश की संगत को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बताते चलें कि  351 वां प्रकाश पर्व भी तख्त साहिब में 25 दिसंबर, 2017 को मनाया जायेगा. दरअसल तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की मर्यादा के अनुसार श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पौष सूदी सप्तमी को मनाया जाता है. इसी वजह से पौष सूदी सप्तमी इसी दिसंबर माह में 25 तारीख को पड़ रही है.


ऐसे में यह आयोजन होगा, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इतना ही नहीं  350 वें प्रकाश पर्व के दरम्यान ही जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने एक साल तक प्रकाश पर्व को देश-विदेश में मनाने की घोषणा की थी, जो चल रहा है, जिसका समापन 351 वें प्रकाश पर्व पर  होगा.

भव्य होगा 351वां प्रकाश पर्व | Prakash Parv 351 भव्य होगा 351वां प्रकाश पर्व | Prakash Parv 351 Reviewed by Prakash_Parv2017 on 10:14 Rating: 5

No comments:

Gallery

Powered by Blogger.